पिछले हफ्ते 14 जून को बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (dil Bechara) मई 2020 में थियेटर में रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते यह फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हो सकी. अब यह फिल्म 24 जुलाई को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म (OTT) डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज होगी.
फिल्म – दिल बेचारा
कास्ट – सुशांत सिंह राजपूत, संजना संघी, सैफ अली खान
संगीत – ए. आर. रहमान
गीत – अमिताभ भट्टाचार्य
रिलीज डेट – 24 जुलाई
प्लेटफ़ॉर्म – डिज्नी हॉटस्टार
सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को मशहूर फिल्म कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छावड़ा (Mukesh chhabra) ने निर्देशित किया है. जो कि हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है. इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी (sanjana sanghi) मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. बतौर डायरेक्टर मुकेश छावड़ा की यह पहली फिल्म होगी. छावड़ा ने ही सुशांत को ‘काई पो चे’ में कास्ट किया था, जो सुशांत की पहली फिल्म थी.
सुशांत की विरासत का जश्न – हॉटस्टार ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि यह प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की कहानी है, यह स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न है जो सभी के मन में हमेशा के लिए रहेगी. ‘दिल बेचारा’ फिल्म सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है.
A story of love, hope, and endless memories.
Celebrating the late #SushantSinghRajput‘s legacy that will be etched in the minds of all and cherished forever.#DilBechara coming to everyone on July 24. pic.twitter.com/hG5VMW3WAZ— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 25, 2020
फैन्स की मांग थियेटर में रिलीज हो फिल्म – जैसे ही फिल्म रिलीज की घोषणा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म यानि हॉटस्टार पर की गई, फैन्स भड़क उठे और सोशल मीडिया पर बिग स्क्रीन यानि सिनेमा हॉल में रिलीज की मांग करने लगे.